Which is the best model of Hyundai i20: हुंडई i20 का सबसे अच्छा मॉडल कौन सा है? हुंडई i20 का एक और नया वेरियंट लॉन्च

Which is the best model of Hyundai i20: हुंडई i20 का सबसे अच्छा मॉडल कौन सा है? हुंडई i20 का एक और नया वेरियंट लॉन्च। भारत में मशहूर कर निर्माता कंपनी हुंडई ने अपना एक जबरदस्त मॉडल लॉन्च किया है। हुंडई ने अपनी पावरफुल हैचबैक i20 का नया सपोर्ट वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

नया ऑप्शनल वेरिएंट स्पोर्ट्स ट्रिम पर बेस्ड है। यह वेरिएंट सिंगल और डबल टोन कलर ऑप्शन के साथ मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आने वाला है। भारतीय बाजार में i20 के इस नए वेरिएंट की कीमत 8.73 लख रुपए लिस्ट की गई है। इस वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड स्पोर्टेज ट्रिम से 35,000 रुपए ज्यादा है। आईए जानते हैं i20 के इस नए स्पोर्टज वेरिएंट के बारे में –

Contents

i20 के टॉप स्पोर्टज वेरिएंट – best model of Hyundai i20

भारतीय ग्लोबल मार्केट में हुंडई कंपनी की मशहूर हैचबैक i20 का नया स्पोर्टज डिजाइन अब पांच वेरिएंट में अवेलेबल है। इसमें आपको एरा, मैग्ना, स्पोर्टज, स्पोर्टज (O), एस्टा और एस्टा (O) शामिल है। इन वेरियंट्स की एक्स शोरूम में कीमत 7.04 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका टॉप वैरियंट आपको 11.21 लाख रुपए में मिल सकता है। भारतीय ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लांजा से है।best model of Hyundai i20

हुंडई की i20 कार 6 ईयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। हुंडई i20 के नए वेरिएंट में आपको 3 नए बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्म्रेस्ट पर लेदररेट फिनिश और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल है। भारतीय ग्लोबल मार्केट में हुंडई कंपनी ने इसका फेस लिस्ट वर्जन सितंबर 2023 में लॉन्च किया था।

यह भी देखें: Royal enfield: रॉयल एनफील्ड के लिए वरदान बनीं ये दो मोटरसाइकिल

हुंडई i20 के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट

हुंडई कंपनी के द्वारा अब तक i20 के अनेक वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। जिनकी कीमत वेरिएंट के अंतर्गत अलग-अलग रखी गई है। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से सभी वेरिएंट्स की कीमत को दर्शाया गया है। best model of Hyundai i20

वैरियंटमैन्युअल ट्रांसमिशनiVT ट्रांसमिशन
एरा7.04 लाख
मेग्रा7.75 लाख
स्पोर्टज8.38 लाख9.38 लाख
स्पोर्टज डुअल टोन8.53 लाख
एस्टा9.34 लाख
एस्टा (डुअल टोन)9.44 लाख9.53 लाख
एस्टा (ऑप्सनल)10.18 लाख11.06 लाख
एस्टा (O) डुअल टोन10.00 लाख11.21 लाख

न्यू हुंडई i20 फेस लिस्ट का एक्सटीरियर डिजाइन

best model of Hyundai i20
best model of Hyundai i20 image source: google

हुंडई i20 के इस नए प्रीमियम वेरिएंट में डिजाइन की बात करें तो, इस प्रेमी यम कर के फ्रंट में न्यू पैरामेट्रिक ग्रिल और integrated LED DRLs के साथ LED हेड लैंप्स सेटअप दिया जा रहा है। i20 के इस अपग्रेड वर्जन में डंपर का डिजाइन चेंज किया गया है। इसका बंपर रेसिंग स्कर्ट की तरह लगता है।

न्यू i20 में फॉग लैंप देखने को नहीं मिलते हैं। इसके बोनट पर एक 3D लोगो देखने को मिलेगा। इस कर में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार को और भी प्रीमियम लुक देते हैं।

यह भी देखें: आईफोन की चटनी बनाने आ गया iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन, कीमत देख तुरंत खरीदोगे

न्यू हुंडई i20 फेसलिफ्ट के जबरदस्त कलर ऑप्शन – best model of Hyundai i20

हुंडई की इस नई कर में आपको बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस कार में 6 सिंगल और 2 डबल टोन कलर ऑप्शन एक साथ उपलब्ध है। इसमें आपको अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फायरी रेड और फायरी रेड+ ब्लैक रूप कलर देखने को मिलेंगे।

यह भी देखें: Primebook 4G Laptop अब मात्र 14999 रु में जल्दी खरीदें

हुंडई i20 फेसलिफ्ट का इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

best model of Hyundai i20: हुंडई कंपनी के द्वारा इस अपग्रेड वर्जन में शानदार फीचर्स और इसको जबरदस्त डिजाइन दिया गया है। i20 कार का केबिन ब्लैक और डुअल टोन ग्रे थीम पर उपलब्ध है। इस कार में लेदर सीटों को सेमी लेदर अपहॉलस्टरी से रिप्लेस किया गया है। इसमें आपको डोर ड्रीम पर सॉफ्ट टच मटेरियल मिलता है।

best model of Hyundai i20: अपग्रेड i20 फेसलिफ्ट में नए फीचर के तौर पर USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल किया गया है। इसमें आपको प्रीमियम इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

इसके साथ ही एंटीरियर में एंबिएंट लाइटिंग, सेमी लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्म्रेस्ट, लेदरेट रेप्ड डी कट स्टीयरिंग व्हील, टाइप C चार्जर और मल्टी लैंग्वेज वॉइस कमांड के साथ 50 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स मिलते हैं।

यह भी देखें: भारत के सबसे सस्ते Gaming Laptop, शुरुआती कीमत सिर्फ 9949₹

हुंडई i20 फेसलिफ्ट का परफॉर्मेंस

भारतीय ग्लोबल मार्केट में लांच हुई न्यू हुंडई i20 में परफॉर्मेंस के लिए 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 83.3 hp की पावर और 115 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए नई i20 में इंजन को 5 स्पीड MT या 6 स्पीड iVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से ट्यून किया गया है। हुंडई कंपनी ने पुराने मॉडल में दिए जाने वाले टर्बो पैट्रोल इंजन को फिलहाल बंद कर दिया है।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स

हुंडई कंपनी के द्वारा प्रीमियम डिजाइन में लॉन्च की गई i20 मैं जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है। न्यू हुंडई i20 के सेफ्टी फीचर्स नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाए गए हैं।

1व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
2हिल एसिस्ट कंट्रोल
3टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम विथ डिस्प्ले
4ऑन MID
56 एयरबैग
6स्टॉप सिगनल
7Isofix
8ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर
9इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
10रियर कैमरा विथ डायनेमिक गाइडलाइन
11एयरोडायनेमिक डिजाइन

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.