Electric luna launch date: फुल चार्ज पर मिलेगी 110km की रेंज, 50Km/h की टॉप स्पीड

Electric luna launch date: फुल चार्ज पर मिलेगी 110km की रेंज, 50Km/h की टॉप स्पीड। रोज डे स्पेशल पर कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना को लॉन्च करने की घोषणा की है। ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवा दिया है। मोपेड निर्माता कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी 2024 से ही शुरू कर दी थी। इस धांसू इलेक्ट्रिक लूना को₹500 के अमाउंट पर ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक लूना की भारत में कीमत और इससे जुड़े सभी फीचर्स के बारे में –

Electric luna की टॉप स्पीड

electric Luna
electric Luna image source: google

मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक लूना की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। सिंगल चार्ज पर इलेक्ट्रिक लूना 110 किलोमीटर तक का सफर तय करता है।

यह भी देखें: Royal enfield: रॉयल एनफील्ड के लिए वरदान बनीं ये दो मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक लूना (electric Luna) की बैटरी पावर

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक लूना के अंदर कंपनी द्वारा 2 kWh की लिथियम आयरन बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2 वाट की मोटर दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक लूना की यह पावरफुल बैटरी शानदार परफॉर्मेंस देने में कामयाब होगी।

इलेक्ट्रिक लूना (electric Luna) कितने कलर ऑप्शन में उपलब्ध है?

जानकारी के लिए आपको बता दे की आज लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक लूना को कई बेहतरीन कलर ऑप्शन में देखा गया है। कंपनी ने अपने इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लू कलर और ब्लैक कलर में ग्राहकों तक पहुंचाया है।

यह भी देखें: भारत के सबसे सस्ते Gaming Laptop, शुरुआती कीमत सिर्फ 9949₹

इलेक्ट्रिक लूना (electric Luna) का परफॉर्मेंस

कंपनी ने अपनी इस पावरफुल गाड़ी के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी दिया है। इलेक्ट्रिक लूना को चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसमें दोनों सिरों पर कांबी ड्रम ब्रेक दिए हैं। गजब की क्वालिटी के साथ इस इलेक्ट्रिक मोपेड का वजन 96 किलो है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का शानदार वजन और क्वालिटी को देखते हुए ग्राहक बड़ी तेजी से इसको ऑनलाइन बुक कर रहे हैं।

यह भी देखें: Primebook 4G Laptop अब मात्र 14999 रु में जल्दी खरीदें

इलेक्ट्रिक लूना (electric Luna) के प्रीमियम फीचर्स

कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक लूना के प्रीमियम फीचर्स की बात करते हैं। इस मोपेड के प्रीमियम फीचर्स को नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाया गया है –

E-Luna Height1.036m
Length1.985m
Width0.735m
wheelbase1335mm
seat height760mm
ground clearance170mm
LED HeadlightYes
Indicator lightYes, 4 indicator lights

इलेक्ट्रिक लूना की भारत में कीमत कितनी है?

हाल ही में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक लूना की भारत में कीमत 71,990 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रीमियम फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत ग्राहकों की पसंद को देखते हुए तय की गई है। अब बात करते हैं इस प्रीमियम फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक लूना पर लागू होने वाले ऑफर्स के बारे में –

इलेक्ट्रिक लूना पर चल रहे ऑफर्स

ग्राहकों की बढ़ती खरीदारी को देखते हुए कंपनी ने इस मोपेड पर ढेर सारे ऑफर्स लागू किए हैं। इलेक्ट्रिक लूना को खरीदने के लिए अब मात्र ₹8000 खर्च करने होंगे। यानी इस मोपेड को आप किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। कम ब्याज पर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स ऑनलाइन सेलिंग कंपनी कई तरह के कैशबैक ऑफर भी ग्राहक के लिए लागू कर रही है। इलेक्ट्रिक लूना के और अधिक ऑफर्स और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.