TATA कंपनी ने लांच की देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, 28.06 kmpl के जबरदस्त माइलेज का दावा

TATA कंपनी ने लांच की देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, 28.06 kmpl के जबरदस्त माइलेज का दावा। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में टाटा कंपनी पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है। ऐसे में भारतीय ग्लोबल मार्केट के अंदर टाटा मोटर ने अपनी पहली एंटी लेवल हैचबैक टियागो और सिडान टिगोर को CNG फ्यूल ऑप्शन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों भारत की पहली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली CNG कार है।

इसके साथ ही दोनों गाड़ियों के डिजाइन और अन्य फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। टाटा मोटर्स कंपनी का दावा है कि दोनों कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ CNG मोड़ में 28.06km/kg का माइलेज देगी और पेट्रोल मोड में 20 Kmpl का शानदार माइलेज मिलेगा।

आपको बता दे की TATA टियागो कार का मुकाबला मारुति सिलेरियो, मारुति वैगन आर से है। वहीं दूसरी तरफ टीगोर का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेजन और हुंडई औरा से है।

कितने रुपए खर्च करने पर मिलेगी टियागो CNG

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय ग्लोबल मार्केट में टाटा मोटर्स ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली टियागो CNG को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए से शुरू होती है। जो 8.89 लाख रुपए तक जाती है। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली टीगोर 2 वेरिएंट में अवेलेबल है। दिल्ली के अंदर इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपए से लेकर 9.54 लाख रुपए तक है।

यह भी देखेंXiaomi Redmi K70 Pro 5G Price And Launch Date: 256GB की जबरदस्त स्टोरेज और 120W का फास्ट चार्जर, रेडमी का यह मोबाइल कब होगा लॉन्च?

टियागो CNG के कितने वैरीअंट ऑनलाइन बुकिंग में मौजूद है?

जानकारी के लिए आपको बता दे की TATA टियागो iCNG और टीगोर iCNG के AMT वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इन दोनों वेरिएंट को ऑनलाइन और डीलरशिप पर 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर आज ही बुक करवा सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

TATA टियागो और टीगोर के सभी वेरिएंट की एक्स-शोरूम में कीमत

टाटा (TATA) मोटर्स के द्वारा लॉन्च किए गए टियागो और टिगोर के सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम में प्राइस कितनी है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दर्शायी गई है।

टियागो iCNG AMTXTA7,89,900 लाख
XZA+8,79,900
XZA+DT8,89,900
XZA NRG8,79,900
टीगोर iCNG AMTXZA8,84,900
XZA+9,54,900

सेफ्टी फीचर्स

टाटा (TATA) मोटर्स के द्वारा लांच की गई दोनों कारों में गैस लिक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर दिया गया है। कार में CNG लीकेज होने पर लीग डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी खुद को CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। यह सब टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।

इसके अलावा फ्यूल पंप पर फ्यूल भरते समय कार को बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। यह स्विच फ्यूल के ढक्कन खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता जब तक फ्यूल लीड सुरक्षित रूप से बंद ना हो जाए।

यह भी देखेंElectric luna launch date: फुल चार्ज पर मिलेगी 110km की रेंज, 50Km/h की टॉप स्पीड

टाटा (TATA) के इस नए वेरिएंट में बूट स्पेस कितना मिलता है?

TATA
TATA Image Source: Google

मिली जानकारी के अनुसार ट्विन सिलेंडर वाली कारों में दूसरी सीएनजी कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ टियागो और टीगोर का बूट स्पेस बढ़ गया है। आपको बता दे की सिंगल सिलेंडर के साथ टियागो में 80 और टीगोर के अंदर 205 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है।

यह भी देखेंWhich is the best model of Hyundai i20: हुंडई i20 का सबसे अच्छा मॉडल कौन सा है? हुंडई i20 का एक और नया वेरियंट लॉन्च

टियागो iCNG और टीगोर iCNG का इंजन और पावर

टियागो iCNG और टीगोर iCNG में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर बाय फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल मोड पर 84 bhp की पावर और 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ CNG मोड पर 72 bhp की पावर और 95 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ अब 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलने वाला है।

यह भी देखेंSplendor bike: स्प्लेंडर का नया स्पोर्ट्स मॉडल लॉन्च

टियागो iCNG और टीगोर iCNG के फीचर्स

टियागो और टीगोर के CNG वेरिएंट में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Auto AC, 7 इंच का टच स्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम म्यूजिक के लिए 8 स्पीकर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा रहे हैं।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.