TATA कंपनी ने लांच की देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, 28.06 kmpl के जबरदस्त माइलेज का दावा
TATA कंपनी ने लांच की देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, 28.06 kmpl के जबरदस्त माइलेज का दावा। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में टाटा कंपनी पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है। ऐसे में भारतीय ग्लोबल मार्केट के अंदर टाटा मोटर ने अपनी पहली एंटी लेवल हैचबैक टियागो और सिडान टिगोर को CNG फ्यूल ऑप्शन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों भारत की पहली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली CNG कार है।
इसके साथ ही दोनों गाड़ियों के डिजाइन और अन्य फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। टाटा मोटर्स कंपनी का दावा है कि दोनों कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ CNG मोड़ में 28.06km/kg का माइलेज देगी और पेट्रोल मोड में 20 Kmpl का शानदार माइलेज मिलेगा।
आपको बता दे की TATA टियागो कार का मुकाबला मारुति सिलेरियो, मारुति वैगन आर से है। वहीं दूसरी तरफ टीगोर का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेजन और हुंडई औरा से है।
कितने रुपए खर्च करने पर मिलेगी टियागो CNG
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय ग्लोबल मार्केट में टाटा मोटर्स ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली टियागो CNG को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए से शुरू होती है। जो 8.89 लाख रुपए तक जाती है। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली टीगोर 2 वेरिएंट में अवेलेबल है। दिल्ली के अंदर इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपए से लेकर 9.54 लाख रुपए तक है।
टियागो CNG के कितने वैरीअंट ऑनलाइन बुकिंग में मौजूद है?
जानकारी के लिए आपको बता दे की TATA टियागो iCNG और टीगोर iCNG के AMT वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इन दोनों वेरिएंट को ऑनलाइन और डीलरशिप पर 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर आज ही बुक करवा सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को ढेर सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Table of Contents
TATA टियागो और टीगोर के सभी वेरिएंट की एक्स-शोरूम में कीमत
टाटा (TATA) मोटर्स के द्वारा लॉन्च किए गए टियागो और टिगोर के सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम में प्राइस कितनी है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दर्शायी गई है।
टियागो iCNG AMT | XTA | 7,89,900 लाख |
– | XZA+ | 8,79,900 |
– | XZA+DT | 8,89,900 |
– | XZA NRG | 8,79,900 |
टीगोर iCNG AMT | XZA | 8,84,900 |
– | XZA+ | 9,54,900 |
सेफ्टी फीचर्स
टाटा (TATA) मोटर्स के द्वारा लांच की गई दोनों कारों में गैस लिक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर दिया गया है। कार में CNG लीकेज होने पर लीग डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी खुद को CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। यह सब टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।
इसके अलावा फ्यूल पंप पर फ्यूल भरते समय कार को बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। यह स्विच फ्यूल के ढक्कन खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता जब तक फ्यूल लीड सुरक्षित रूप से बंद ना हो जाए।
यह भी देखें – Electric luna launch date: फुल चार्ज पर मिलेगी 110km की रेंज, 50Km/h की टॉप स्पीड
टाटा (TATA) के इस नए वेरिएंट में बूट स्पेस कितना मिलता है?
मिली जानकारी के अनुसार ट्विन सिलेंडर वाली कारों में दूसरी सीएनजी कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ टियागो और टीगोर का बूट स्पेस बढ़ गया है। आपको बता दे की सिंगल सिलेंडर के साथ टियागो में 80 और टीगोर के अंदर 205 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है।
यह भी देखें – Which is the best model of Hyundai i20: हुंडई i20 का सबसे अच्छा मॉडल कौन सा है? हुंडई i20 का एक और नया वेरियंट लॉन्च
टियागो iCNG और टीगोर iCNG का इंजन और पावर
टियागो iCNG और टीगोर iCNG में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर बाय फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल मोड पर 84 bhp की पावर और 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ CNG मोड पर 72 bhp की पावर और 95 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ अब 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलने वाला है।
यह भी देखें – Splendor bike: स्प्लेंडर का नया स्पोर्ट्स मॉडल लॉन्च
टियागो iCNG और टीगोर iCNG के फीचर्स
टियागो और टीगोर के CNG वेरिएंट में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Auto AC, 7 इंच का टच स्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम म्यूजिक के लिए 8 स्पीकर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा रहे हैं।
Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Comments are closed.