Mahindra Thar की बैंड बजाने जल्द आ रही है, Force Gurkha 5 Door, पावरफुल Performance के साथ देखें माइलेज

Force Gurkha 5 Door Launch Date and Price: भारत में सबसे ताकतवर मानी जाने वाली Thar का मुकाबला करने के लिए Force कंपनी ने भारत में Force Gurkha 5 Door को लॉन्च करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Force कंपनी बहुत जल्द Force Gurkha 5 Door कार को अपने दमदार फीचर्स के साथ बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Force Gurkha 5 Door कार को कंपनी भारत के अंदर इसी साल लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Force कंपनी ने इसमें दमदार फीचर्स के साथ काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है। आईए अब Force Gurkha 5 Door कार की Launch Date और कीमत के बारे में डिटेल्स जानते हैं।

Force Gurkha 5 Door Launch Date In India

Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door   Image Source: Google

बड़ी बेसब्री से ग्राहक Force Gurkha 5 Door कार लांच होने का इंतजार कर रहे हैं। भारत में कई जगह पर इस कार को Spot किया जा चुका है। अगर हम Force Gurkha 5 Door Launch Date In India की बात करें तो, Force कंपनी की तरफ से इस वेरिएंट को लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो यह कार भारत में June 2024 में लॉन्च हो सकती है।

Force Gurkha 5 Door Price In India

Force कंपनी की यह SUV कार है। Force Gurkha 5 Door कार कि अगर हम भारत में कीमत की बात करें तो, कंपनी ने अपनी ऑफिशल रिपोर्ट में इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस SUV कार की कीमत एक्स शोरूम में 15.50 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक जा सकती है।

यह भी देखें – India’s cheapest 5 seater car: भारत की सबसे सस्ती 5 सीटर कार कौनसी है? कीमत 5 लाख से रुपए से शुरु

Force Gurkha 5 Door का Engine

Force का यह वेरिएंट भी महिंद्रा थार की तरह 4×4 हैं। अगर हम Force Gurkha 5 Door कार के इंजन की बात करें तो इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। Force Gurkha का यह इंजन 90 PS की Power देता है। इसके साथ ही 250nm का टॉर्क देखने को मिल सकता है। इस प्रीमियम डिजाइन वाली कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4×4 व्हील ड्राइवट्रेन भी देखने को मिल सकता है।

यह भी देखें – New Yamaha FZ-X Bike: यामाहा की धांसू FZ-X बाइक का क्रम एडिशन 1.40 लाख रुपए में हुआ लॉन्च, स्टार्ट के 100 कस्टमर्स को डिजिटल वॉच फ्री

Force Gurkha 5 Door कार का Design

Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door    Image Source: Google

Force Gurkha 5 Door कार को कंपनी के द्वारा काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है। इसमें 5 Door के साथ LED हेड लैंप, फोग लैंप, रूफ रैक देखने को मिल सकता है। Force Gurkha 5 Door का डिजाइन बिल्कुल Force Gurkha 3 Door के जैसा ही प्रीमियम रहने वाला है।

यह भी देखें – Hero Mavrick 440 Price In India & Launch Date: Design, Battery, Features

Force Gurkha 5 Door कार के Safety Features

Force कंपनी के द्वारा लांच की जाने वाली Force Gurkha 5 Door कार 4×4 Off Roading कार है। कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में काफी ज्यादा प्रीमियम फीचर दिया है। इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स वितरण), सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर जैसे कई बेहतरीन Safety Features देखने को मिल सकते हैं।

यह भी देखें – 10 लाख के बजट में आप भी घर ले जाएं ये 7-Seater कारें, कंपनियों का बंपर धमाका, देखें लिस्ट

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.