10 लाख के बजट में आप भी घर ले जाएं ये 7-Seater कारें, कंपनियों का बंपर धमाका, देखें लिस्ट

7-Seater Cars List: भारतीय ग्लोबल मार्केट में 10 लाख रुपए की बजट वाली 7-Seater कारों पर बंपर ऑफर चल रहा है। क्या आप भी महंगाई भरे इस दौर में 10 लाख रुपए वाली कम कीमत की 7-Seater खरीदना चाहते हैं? अब आपकी खोज समाप्त हुई है। हम आपके लिए ऐसी तीन कारों की लिस्ट तैयार करके लाए हैं, जिसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो/नियो और रेनो ट्राइबर शामिल है।

7-Seater Car Under 10 Lakh Rupees

भारतीय ग्लोबल मार्केट में रोजाना कंपनी अपने नए-नए वेरिएंट लॉन्च कर रही है। ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि 7 सीटर कार महंगी ही होगी। आपको बता दे की कार का साइज जैसे-जैसे बढ़ता है उसमें उतने ही फीचर्स कंपनी के द्वारा बढ़ाए जाते हैं। बढ़ती महंगाई और ग्राहकों के बजट को देखते हुए कंपनी ने बाजार में कई अफॉर्डेबल 7 सीटर कारों को ऑप्शंस में लॉन्च किया है।

अगर आप भी एक्स शोरूम से 10 लाख रुपए में 7-Seater खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में तीन कारों की लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्र बोलोरो/नियो और रेनो ड्राइवर शामिल है।

यह भी देखें – Splendor bike: स्प्लेंडर का नया स्पोर्ट्स मॉडल लॉन्च

Maruti Ertiga (मारुति अर्टिगा)

7-Seater
7-Seater      Image Source: Google

भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा देश की सबसे पॉपुलर MPV कारों में से एक है। देश में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV कार भी है। एक्स शोरूम में इस कार की प्राइस 8.69 लाख रुपए से 13.03 लाख रुपए तक जाती है। इस कार के बेस वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 10 लाख रुपए से कम है।

कंपनी के बाकी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम में ऑन रोड कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है। इस कार के अंदर माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5- लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यह भी देखें – India’s cheapest 5 seater car: भारत की सबसे सस्ती 5 सीटर कार कौनसी है? कीमत 5 लाख से रुपए से शुरु

Renault Triber (रेनॉल्ट ट्राइबर)

7-Seater
7-Seater    Image Source: google

कंपनी की रेनो ट्रायबर कार देश की सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल कार है। देश में इस कार की बिक्री अर्टिगा के मुकाबले बहुत पीछे है। रेनॉल्ट ट्राइबर कार की एक्स शोरूम में प्राइस 6 लाख रुपए से 8.97 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है। रेनो ट्रायबर के अंदर 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यह भी देखें – New Yamaha FZ-X Bike: यामाहा की धांसू FZ-X बाइक का क्रम एडिशन 1.40 लाख रुपए में हुआ लॉन्च, स्टार्ट के 100 कस्टमर्स को डिजिटल वॉच फ्री

Mahindra Bolero/Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो)

7-Seater
7-Seater     Image Source: Google

7-Seater Car: किसानों को हर जगह अपनी नई पहचान दिलाने वाली महिंद्रा बोलेरो कंपनी की एकमात्र कार है। महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम में प्राइस 9.90 लाख रुपए से लेकर 10.91 लाख रुपए तक जाती है। जबकि महिंद्र बोलोरो नियो की प्राइस 9.90 लाख से 12.15 लाख रुपए तक जाती है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि कंपनी के द्वारा लांच की गई महिंद्रा बोलेरो का कोई भी वेरिएंट 10 लाख रुपए की कीमत से कम ऑन रोड पर नहीं मिलेगा। महिंद्रा के दोनों वेरिएंट्स में ही 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। लेकिन आपको बता दे की बोलोरो नियो का इंजन अधिक पावरफुल है। महिंद्रा बोलेरो को आप फैमिली के हिसाब से भी खरीद सकते हैं। यह बिल्कुल कंफर्टेबल कार है।

यह भी देखें – Hero Mavrick 440 Price In India & Launch Date: Design, Battery, Features

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.