Kapil Sharma History: कपिल शर्मा ने देखे इतने बुरे दिन ? अचानक हुआ कुछ ऐसा हो गये वायरल

Kapil Sharma History: कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। बीते बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल शर्मा ने फिल्म और अपने किरदार से जुड़े कई किस्से शेयर किए बातचीत के दौरान कपिल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया, जब वो बतौर हेल्पर एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम किया करते थे।

Kapil Sharma History: बतौर हेल्पर कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम कर चुके हैं कपिल

कपिल ने बातचीत के दौरान कहा- हम उन दिनों टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में थे, जब मैंने नंदिता जी को बताया था कि कैसे में कोका कोला में बतौर हेल्पर काम किया था। वहां मेरे साथ एक सेल्समैन था जिसे ट्रक ड्राइव करके मार्केट तक कोल्ड ड्रिंक ले जाना होता था।

उसका साथ देने के लिए एक हेल्पर चाहिए होता था। उस समय कोक की डिमांड बढ़ रही थी आज की तुलना में पहले इतनी तकलीफें नहीं होती थीं, लेकिन हमें ये काम करने में बहुत मेहनत लगती थी।

Kapil Sharma History: फिल्म के दौरान मुझे डिलीवरी बॉय की कठिनाइयों का अहसास हुआ कपिल

कपिल बोले- ‘जब नंदिता ने ज्विगाटो के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया, तब मुझे एक फूड डिलीवरी राइडर के जीवन की कठिनाइयों का अहसास हुआ। फिल्म की दौरान नंदिता मैम की रिसर्च देखकर मुझे महसूस हुआ कि एक फूड डिलीवरी एजेंट का जीवन कितना कठिन होता है। प्रति डिलीवरी के हिसाब से उसके लिए पैसे कमाना कितना मुश्किल होता है।”

Kapil Sharma History: कपिल ने बचाई थी डिलीवरी बॉय की नौकरी

किस्सा शेयर करते हुए कपिल ने कहा- मैं और मेरी पत्नी गिन्नी ने केक ऑर्डर किया था जब डिलीवरी बॉय केक लेकर घर पहुंचा, तो वो पूरी तरह से खराब हो चुका था। केक की कंडीशन देखकर डिलीवरी बॉय ने गिन्नी से कहा कि केक खराब हो गया है, आप नया मंगवा लें।

Also Read: Gadar-2: गदर-2 मूवी ने छोड़ा सबको पीछे

Kapil Sharma History: मैंने कैक रखकर उसे बॉस की डांट खाने से बचा लिया- कपिल

कपिल ने आगे बताया ‘जैसे ही मुझे यह पता चला, तो मैंने वही केक रख लिया। उस समय मैंने केक के डिजाइन या कंडीशन के बारे में नहीं सोचा। उस समय मैंने बस डिलीवरी बॉय की नौकरी का ख्याल किया। मैंने कैक रखकर उसे बॉस की डांट खाने से बचा लिया। शायद अगर कपिल ने उस डिलीवरी बॉय की शिकायत करते तो उसे नौकरी से भी निकाला जा सकता था।’

शूटिंग के दिनों में मैंने खूब इंजॉय किया- कपिल

कपिल ने आगे कहा- जब हम अलग-अलग रियल लोकेशन पर जाकर फिल्म बना रहे थे, तो कुछ चीजें थीं जो मुझे पुराने दिनों की याद दिला रही थी, जब में इस तरह की जिंदगी नहीं जी रहा था। छोटी-छोटी चीजें जैसे आपके और पड़ोसियों के घर से खाने की खुशबू में उन दिनों बाइक पर शहर के चारों ओर घूम रहा था, जिसे मैंने खूब एंजॉय किया। वाकई में इन सभी चीजों को मिस करूंगी।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.