Upcoming IPO News: 2024 में 2 महीना के अंदर 60000 करोड रुपए इकट्ठा!
Stock Market IPO Launch: साल 2024 के अंत आते-आते स्टॉक मार्केट में आईपीओ की बाढ़ आने वाली है और इसी दौरान बड़े-बड़े कंपनियों के आईपीओ की मार्केट में एंट्री होने वाली है आपने कई बड़ी कंपनियों के IPO बाजार में आते ही देखे होंगे कि share कहां से कहां तक पहुंच गए। Upcoming IPO News 2024
बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीओ मार्केट में अगले अक्टूबर और नवंबर में कई नामी कंपनियों के आईपीओ स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने की तैयारी है उनका स्टॉक मार्केट से लगभग 60000 करोड रुपए इकट्ठा करने की कोशिश है उनमें से कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी आईपीओ ला रही है इनमें से। Upcoming IPO News
जल्द ही 2 महीने के अंदर 12 से अधिक आईपीओ लिस्टिंग में है और उनको भी दिसंबर तक अपने आईपीओ जारी कर सकते हैं तो यहां पर निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है तो इनमें से जो लगभग 60000 करोड रुपए उनको इकट्ठा करना है। Upcoming IPO News
1.Hyundai Motor India IPO
Upcoming IPO News: इनमें से सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया का होगा जो करीब 25000 करोड रुपए का इशू ला सकती है और यह भारत की सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा आईपीओ फिलहाल लिक इंडिया है जो करीब 21000 करोड रुपए का है मगर उसकी टक्कर देने के लिए खुदाई मदर इंडिया का करीब 25000 करोड रुपए के आईपीओ हैं साथी में यह पूरी तरह का ऑफर फॉर सेल की होगा इसमें कोई नया नहीं होगा।
2.NTPC Green Energy IPO
Upcoming IPO News: उधर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कंपनी भी लगभग 10000 करोड रुपए के आईपीओ ला रही है अभी जानकारी सामने आ रही है नवंबर तक अपनी आईपीओ लॉन्च कर सकता है। Upcoming IPO News 2024
3.Swiggy IPO
Upcoming IPO News Swiggy: वहीं पर फूड डिलीवरी कंपनी जो पूरे भारत में अपने फूड के नाम से प्रसिद्ध है की Swiggy भी अपने लगभग 10,414 करोड रुपए के आईपीओ ला रही है! यह कंपनी फ्रेश इशू और ऑफर फॉर सेल के जरिए रकम जुटाना की तैयारी कर ली है Swiggy ने अपने नए आईपीओ में 3750 करोड रुपए के नए से जारी करेगी वहीं पर 6664 करोड रुपए के ऑफर फॉर सेल में शामिल किया जाएगा।
2 महीना में Stock Market में बड़ा खेल
स्टॉक मार्केट लगभग 30 से अधिक आईपीओ दिसंबर में लांच होने की उम्मीद है वहीं पर मार्केट के प्रमुख मनीष अग्रवाल ने बताया है आईपीओ की होड़ लगी हुई है और लगभग इस साल के अंत तक 30 से ज्यादा आईपीओ लांच होने वाले हैं नए इश्यु और अलग-अलग डील साइज के होंगे। Upcoming IPO News 2024
भारत में आईपीओ को लेकर आर्थिक संकट मिल रहा है क्योंकि घरेलू म्युचुअल फंड में मजबूती और पूंजी निर्माण के कारण यह बहुत ही वृद्धि कर रहे हैं आईपीओ की वजह से भारतीय शेयर बाजार में शानदार वृद्धि हुई है और इसे निवेशों की और भी रुचि बड़ी है।
Stock Market IPO Launch Price and Details और 3 आईपीओ हुए ओपन
इनमें यह कंपनी बहुत ही महत्वपूर्ण है अब अगले हफ्ते में निवेशों को के लिए अच्छी खबर है अब आईपीओ में निवेश करने का और मौका मिलेगा वहीं पर अगले तीन आईपीओ और खुल रहे हैं इनमें में SME बोर्ड में कोई भी आईपीओ नहीं खुला है और साथी में अगले हफ़्ते तीन आईपीओ जो है वह SME के बोर्ड के हैं।
1.Subam Paper Limited IPO
शुभम पेपर लिमिटेड स्टॉक मार्केट में इस कंपनी का आईपीओ 30 सितंबर अर्थात आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा वहीं पर निवेशक 3 अक्टूबर 2024 तक इस पर बोली लगा सकता है इसका इशू साइज 93.70 करोड रुपए है वहीं पर इस कंपनी ने फ्रेश 61.65 लाख के शेयर जारी करेगी और शेयर का अलॉटमेंट 4 अक्टूबर 2024 को होगा वहीं पर इस कंपनी की आईपीओ का लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होगा वहीं पर इस कंपनी का प्राइज बैंड 144 से लेकर 152 रुपए है वहीं पर निवेशक को एक लॉट 800 शेयर खरीदने होंगे और उसके लिए 1,21,600 उनको खर्च करने पड़ेंगे।
2.NeoPolitan Pizza and Food Ltd IPO
इस कंपनी का आईपीओ आज ही लॉन्च होगा अर्थात 30 सितंबर को और 4 अक्टूबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं यह कंपनी 12 करोड़ के शेयर इश्यू करेगी। साथ में 60 लख रुपए की फ्रेश शेयर जारी करेगी और शेयर को अलॉटमेंट 7 अक्टूबर तक होगा और 9 अक्टूबर को आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इस कंपनी ने अपने शेयर प्राइस बैंड ₹20 रखे हैं और आपको एक अलॉट में लगभग 6000 शेयर खरीदने होंगे जो आपको उनके लिए 1.20 लख रुपए खर्च करने होंगे एक ही निवेशक एक ही लॉट बुक कर सकता है पता जाता है यह कंपनी एक रेस्टोरेंट चलती है।
3.Paramount Dye Tec Limited IPO
इस कंपनी का भी आईपीओ आज 30 सितंबर को लॉन्च होगा आप इसमें भी 3 अक्टूबर तक बोर्ड लगा सकते हैं वहीं पर शेर का अलॉटमेंट भी 4 अक्टूबर तक होगा और साथ ही में लिस्टिंग 8 अक्टूबर 2024 को यह कंपनी 24.3 लख रुपए के फ्रेश share जारी करेगी इस आईपीओ का इशू साइज 28.43 करोड रुपए का है इस शेयर प्राइस की रेट 111 रुपए से लेकर 117 रुपए है और आपको एक लॉट में 1200 शेयर खरीदने होंगे इसके लिए आपको 1,40,400 खर्च करने होंगे वहीं पर रिटेल निवेशक एक ही लॉट बुक करवा सकता है।
Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Comments are closed.