Total Information of Mercedes Company: मर्सिडीज-बेंज ने गूगल से हाथ मिलाया

Total Information of Mercedes Company: लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार (23 फरवरी) को अपने नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल के साथ लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह पार्टनरशिप मर्सिडीज-बेंज को एक ऐसा ड्राइविंग एक्सपीरियंस क्रिएट करने में मदद करेगी, जो लग्जरी कार के साथ गूगल मैप्स की इंफॉर्मेशन को जोड़ती है।

Total Information of Mercedes Company: मर्सिडीज की कारों में प्लेस डिटेल्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे

इस पार्टनरशिप के साथ मर्सिडीज-बेंज अपने कस्टमर्स को गूगल द्वारा दिए जाने वाले प्लेस डिटेल्स जैसे शुरुआती नए फीचर्स भी देगी। कंपनी गूगल क्लाउड के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा और ओपन इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस का यूज करके आगे भी कोलैबोरेशन करने पर सहमत हुई है।

मर्सिडीज-बेंज के इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलेगा यूट्यूब ऐप

यह पार्टनरशिप यूट्यूब ऐप को मर्सिडीज-बेंज इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी लाएगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज चौराहों, गोलचक्कर या घुमावों से पहले ऑटोमैटिक स्पीड एडजस्टमेंट्स जैसे सहायक ड्राइविंग फीचर्स को सक्षम करने के लिए गूगल मैप्स डेटा का यूज करेगी।

पार्टनरशिप पर मर्सिडीज-बेंज के CEO का बयान

मर्सिडीज-बेंज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ओला कैलेनियस ने कहा, ‘हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के साथ हम यूनिक सर्विसेज को बनाने और अपने कस्टमर्स के लिए सुविधा के स्तर को बढ़ाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह हमारे सिग्नेचर मर्सिडीज-बेंज यूजर इंटरफेस के अंदर इंटीग्रेटेड होगा और स्टेट-ऑफ-चार्ज के रिलेवेंट व्हीकल फंक्शंस से पूरी तरह से जुड़ा होगा। ‘

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने क्या कहा ?

मर्सिडीज-बेंज के साथ इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, ‘मर्सिडीज-बेंज के साथ हमारी पार्टनरशिप ड्राइवरों के लिए नए एक्सपीरियंस बनाने में मददगार साबित होगी। ड्राइवरों को गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म, क्लाउड और यूट्यूब जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिलेंगी।

सुंदर पिचाई ने आगे कहा, ‘इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज को एक कस्टमाइज्ड नेविगेशन इंटरफेस डिजाइन करने में सक्षम बनाने के लिए हम अपने AI और डेटा कैपेबिलिटीज को भी कंपनी को देंगे। जिससे कंपनी के सस्टेनेबिलिटी प्रयासों में तेजी आ सके। इसके अलावा कंपनी को अपने ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम को एडवांस करने और एक बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस बनाने में भी मदद मिलेगी । ‘

टेस्ला और BYD को टक्कर देगी मर्सिडीज-बेंज

यह पार्टनरशिप मर्सिडीज-बेंज को एलन मस्क की टेस्ला और BYD जैसे अन्य चीनी प्लेयर्स के साथ टक्कर लेने में मदद करेगी। इस बीच जनरल मोटर्स, रेनॉल्ट, निसान और फोर्ड जैसे अन्य कार मेकर्स ने भी अपने व्हीकल्स गूगल सर्विसेज के एक पूरे पैकेज को एम्बेड किया है। जिसमें गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट जैसी कई सर्विसेज शामिल हैं।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.