Seema Haider News: सीमा हैदर से 18 घंटे तक पूछताछ, सीमा-सचिन का प्यार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री करवाएंगे शादी

अभी-अभी सीमा हैदर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा-सचिन का प्यार निकला सच्चा, पुलिस प्रशासन ने जोड़े को किया सलाम। अब जल्द बागेश्वर धाम में होगी शादी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Seema Haider News: एजेंसियों की 18 घंटे की पूछताछ (सीमा-सचिन का प्यार )

सुरक्षा एजेंसियों ने 18 घंटे तक सीमा से पूछताछ की है हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिर 18 घंटे की पूछताछ में क्या निष्कर्ष निकल कर आया है। क्या सीमा प्यार में पाकिस्तान से नोएडा आई? सवालों की यह गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। वजह है कि हर सवाल का सटीक जवाब और कॉन्फिडेंस।

सीमा ने 18 घंटे के पूछताछ में जिस तरह से बेबाकी से जवाब दिया सब उसे देखकर हैरान रह गए। ऐसा लगता है जैसे उसे किसी ने ट्रेन किया हो। एजेंसियों को शक है कि सीमा के भारत आने का मकसद कुछ और ही है।

कहानी यहीं नहीं खत्म होती, इंटेरोगेशन के दौरान सीमा जिस कॉन्फिडेंस से जवाब दे रही थी। उसे देखकर लगता है कि वह अब भी काफी कुछ छुपा रही है। इसलिए अब जांच एजेंसियां सीमा का साइकोलॉजिकल टेस्ट करवा सकती है। इसे लेकर एजेंसियों के बीच अभी भी मंथन चल रहा है।

एजेंसियों का कहना है कि सीमा के दिमाग की बारीकी से जांच की जाएगी। एजेंसियां टेस्ट की परमिशन के लिए जल्द ही कोर्ट जाएगी। अब यह देखना बाकी है कि सीमा के दिमाग में कितना प्रतिशत झूठ और कितना प्रतिशत सच छिपा है बहुत ही जल्द सीमा से जुड़ी सभी बातें सामने आएंगी। सीमा से जुड़े और भी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अफसरों ने पर खाकी सवालों से बचने के लिए सीमा अचानक रोने लग जाती थी फिर मुस्कुराकर जवाब देने लगती थी। सचिन से सवालों पर यह कहती दिखी कि उसकी कोई गलती नहीं है जो भी सवाल है, उससे पूछे जाएं सबसे ज्यादा शक इस बात पर पैदा हो रहा है कि सीमा ने किसी सवाल पर आपा क्यों नहीं खोया।

हमारी टीम ने जांच में यह पाया कि सीमा ने सचिन से शादी नेपाल में कर ली थी उसके बाद ग्रेटर नोएडा में करने की तैयारी है। अक्सर देखा जाता है कि एजेंसियां जब भी अपनी तरह से पूछताछ करती हैं तो सामने वाले के पसीने छूट जाते हैं। इसके अलावा 18 घंटे की पूछताछ के 2 दिन बाद सीमा ने फिर से मीडिया में इंटरव्यू दिया।

उसने उन लोगों को झूठा करार दिया, जिन्होंने सीमा के झूठ को प्रमाणित किया। इसमें बस सर्विस एजेंसी, नेपाल के होटल मालिक और पशुपति नाथ मंदिर का बयान शामिल है। फिलहाल, सीमा और सचिन दोनों बेहद गंभीर हालत में है और बीमार चल रहे हैं जिन का इलाज रबूपुरा ( ग्रेटर नोएडा) के डॉक्टर कर रहे हैं।

Seema Haider News: सीमा का सटीक और कड़क जवाब एजेंसियों को खटका

हमारी टीम ने जानकारी में यह पाया कि जांच एजेंसियों को लगता है कहीं ना कहीं कोई है, जिसने सीमा को ट्रेंड किया है। सीमा का भारत आना, 50 दिन तक यहां रहना, फर्जी आधार कार्ड बनवाना, पकड़े जाने के बाद जेल से जल्द ही रिहा होना। पहले पुलिस फिर तमाम जांच एजेंसियों की पूछताछ में बेखौफ जवाब और मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं अटकना नहीं सिर्फ रखी गई बातों को बताना यह जाना काफी अहम है, कि सीमा का आइक्यू लेवल कितना स्ट्रांग है।

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स वेब सीरीज का अनरिपोर्टेड ट्रेलर हुआ आउट

सीमा की ये बातें कर देगी हैरान

  • नेपाल के होटल मैनेजर ने बताया था कि सीमा ने किसी दूसरे नाम से एंट्री की। जबकि सीमा ने कहा कि सचिन एक दिन पहले वहां पहुंचे। मेरी वहां पर कोई एंट्री ही नहीं हुई।
  • ट्रैवल एजेंट से बुकिंग के दौरान उसने अपने चारों बच्चों के गलत नाम लिखवाए और अपना नाम सीमा मीना लिखवाया, ताकि वह अपने आपको हिंदू बता सके।
  • अपनी उम्र को लेकर उसने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा होता है कि वहां 4 से 5 साल कम उम्र लिखवाई जा सकती है।
  • सीमा ने कहा कि गुलाम हैदर से मेरा कोई रिश्ता नहीं है, दोनों के बीच तलाक हो गया था तो भी पैसा भेजता था।
  • सीमा ने बताया कि सोनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया, जबकि एटीएस पूछताछ में उसने सिद्धार्थ नगर बॉर्डर बताया।
  • सीमा का अचानक से मोबाइल फोन को तोड़ना उसी के साथ अपनी पर्सनल सिम को तोड़ना यह कई सारी बातें एजेंसियों को सक में दबाए हुए हैं।

सीमा का सेक्सोलॉजीकल टेस्ट होगा

सेक्सोलॉजीकल टेस्ट आमतौर पर वुमन सेक्सलॉजी बिहेवियर के लिए किया जाता है। इसमें किसी व्यक्ति का सेक्सुअल इंटरेस्ट और बिहेवियर शामिल है। इस टेस्ट के जरिए किसी भी व्यक्ति की साइकोलॉजी और क्रिमिनोलॉजी समझने की कोशिश की जाती है। साथ ही उसके रिलेशनशिप के बारे में जानकारी जुटाई जाती हैं।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.