T20 World Cup 2024 PCB: खिलाड़ियों से नाराज हुई PCB, कटेगी सबकी सैलरी

T20 World Cup 2024 PCB: खिलाड़ियों से नाराज हुई PCB, अब बाबर आजम तक की सैलरी कटने की उम्मीद है। T20 World Cup 2024 के चलते बाबर आजम से लेकर रिजवान तक से PCB नाराज हो चुकी है। आई इस आर्टिकल के माध्यम से PCB के द्वारा कही गई बात को देखते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पाकिस्तानी क्रिकेटर PCB के इस फैसले को लेकर चिंता में पड़ गए है। पाकिस्तानी क्रिकेटर के परफॉर्मेंस को देखते हुए PCB गुस्से में आग बबूला हो गई है। PCB ने अपना अंतिम फैसला T20 के चलते जारी कर दिया है। PCB ने अपनी रिपोर्ट में सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की सैलरी काटने का निर्णय लिया है।

यह भी देखें – T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप में कैसे बाल-बाल बची साउथ अफ्रीका, दिखें

PCB got angry with the players

PCB
PCB     Image Source: Google

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, अपनी टीम से खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कॉपी सख्त कदम उठाने जा रहा है, PCB खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकती है.

बोर्ड के विश्वमानीय सूत्रों में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, कि कुछ अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने PCB अध्यक्ष मोहसिन मकवी को सेंट्रल कॉन्टैक्ट की समीक्षा करने की सलाह दी है।

यह भी देखें – Pakistan out of T20: पाकिस्तान को T20 की ओर से लगा बड़ा झटका, जल्दी देखें

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बढ़ी चिंता 

बाबर आजम शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान PCB के सेंट्रल कॉन्टैक्ट के ग्रेड A में है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से प्रत्येक की मासिक सैलरी ₹13.53 लाख है. ग्रेड B में शादब खान फखर जमा हरिस राउफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी शामिल है, जो प्रति माह करीब 9 लाख रुपए कमाते हैं, ग्रेड C और D में मौजूद खिलाड़ियों की मासिक सैलरी 2.25 से लेकर 4.25 लाख रुपए तक है.

इमाद वसीम को ग्रेड C में रखा गया है, जबकि इफतीखार अहमद हसन अली और सैम अयूब ग्रेड D टीम में आते हैं. इसके इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए निश्चित मैच फीस भी मिलती है।

यह भी देखें – Noida Ice Cream News: आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा, देखकर डरे लोग

Disclaimer– यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।  

Comments are closed.