New Update YouTube channel 2023: अब 500 सब्सक्राइबर में भी कर सकते हैं यूट्यूब मोनोटाइज

YouTube monotization: जल्द 500 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल होंगे मोनेटाइज : 3 हजार घंटे वॉच टाइम भी पूरा करना होगा, छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा सपोर्ट

New Update YouTube channel 2023: यूट्यूब मोनेटाइजेशन का क्या है प्रोसेस

YouTube monotize: गूगल के पॉपुलर वीडियो platform यूट्यूब ने अपने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के तहत मोनेटाइजेशन policy में बदलाव कर दिया है। जल्द कंटेंट क्रिएटर्स अपने यूट्यूब चैनल को 500 सब्सक्राइबर और 3 हजार घंटे वॉच टाइम पूरे होने पर मोनेटाइज करा सकेंगे।

इससे पहले यूट्यूब चैनल को monotize कराने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे वॉच टाइम पूरा होना जरूरी था। वहीं, शॉट्स वीडियो व्यूज के क्राइटेरिया को 10 मिलियन से कम करके 3 मिलियन ( 30 लाख) कर दिया गया है। यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन policy में यह बदलाव छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए किए हैं।

चैनल मोनेटाइजेशन के लिए क्या है जरूटी

  • 500 सब्सक्राइबर
  • 3 वीडियो अपलोड होने चाहिए लास्ट 90 दिनों में
  • एक साल में 3 हजार घंटे वॉच टाइम पूरे होने चाहिए
  • लास्ट 90 दिनों में शॉर्ट्स वीडियो पर 30 लाख वाँच टाइम होने चाहिए
  • नोट- मोनेटाइजेशन के लिए इन दोनों में से कोई एक क्राइटेरिया पूरे होने चाहिए

छोटे क्रिएटर्स को मिलेंगे कमाई के नए तरीके

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब ने छोटे क्रिएटर्स के लिए कमाई के कुछ तरीके भी पेश किए हैं, जिनमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर शामिल हैं।

10 पॉइंट्स में समझिए यूट्यूब से कैसे हो सकती है कमाई

  • यूट्यूब पर आपका चैनल होना चाहिए, जिसमें आप वीडियो अपलोड कर सको।
  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, या आपका गार्जियन 18 साल से बड़े हों, जो एडसेंस (पेमेंट मेथड) को हैंडल कर सके।
  • यूजर्स ऐसे देश का होना चाहिए जिसके देश में यूट्यूब मेंबरशिप उपलब्ध हो।
  • यूजर्स के सभी वीडियोज 3 हजार घंटों तक देखे गए हों।
  • यूजर्स के 500 यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स हों।
  • इन सभी शर्तों पर खरा उतरने के बाद आपको यूट्यूब चैनलमें मोनिटाइज इनेबल करना होगा, यानी वीडियो पर एड चलाए जाने की अनुमति देनी होगी।
  • प्रोटोटा पूटी होने के बाद वीडियो अपलोड करने पर आपको मोनिटाइडज विद एड के बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट में डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस करनी होगी।
  • अगर आपका चैनल इन सब प्रक्रिया को पूटा कर लेता है, तो हर व्यू पर एक निर्धारित राशि मिलती है।
  • आपके वीडियोज का एंगेजमेंट बढ़ने के साथ ही आपकी इनकम बढ़ती जाती है।

कौन-कौन से देशों में लागू हुई नहीं मोनेटाइजेशन पॉलिसी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब ने नई मोनेटाइजेशन पॉलिसी अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू कर दी है। जल्द ही यह भारत सहित अन्य देशों में भी लागू की जाएगी।

ये एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है

  • यूट्यूब के यूजर्स यहां वीडियो अपलोड, डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यूट्यूब में वीडियो व्यू लाइक / डिस्लाइक, रेट, शेयर, एड टू प्लेलिस्ट, रिपोर्ट, कमेंट के ऑप्शन मिलते हैं।
  • यहां वीडियो अपलोड करने वाले यूजर्स अपना चैनल बना सकते हैं। व्यूअर्स चाहें तो चैनल सब्सक्राइब और अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।

कैसे शुरू हुआ यूट्यूब?

बात 2004 की है। ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम – Paypal ( अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी) में काम कर चुके तीन दोस्तों चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम सैन फ्रांसिस्को में हुई एक डिनर पार्टी में मिले। तीनों ने एक ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया। 2005 में वैलेंटाइन्स डे पर 14 फरवरी को डोमेन Youtube.com लॉन्च किया गया। इसका पहला ऑफिस एक गैरेज में बनाया गया।

तीनों दोस्त चाहते थे कि लोग इस पर अपना वीडियो अपलोड कर बताएं कि उन्हें किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहिए। समय गुजरा लेकिन इसमें कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ। आइडिया फेल होने के बाद तीन फाउंडर में से एक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.