Motorola का moto G735G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने भारत में अपना मिड रेंज वाला 5G स्मार्टफोन Moto G73 लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में ‘अल्ट्रा परफॉर्मेंस’ के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन भारत का सबसे फास्ट प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन है।
Motorola Moto G73 : कीमत और अवेलेबलिटी
भारत में स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरोज वैरिएंट के साथ पब्लिश गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 18,999 रखी है। बैंक ऑफर के बाद बायर्स फोन को 16,999 में खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन 16 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ल्यूसेंट वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल रहेगा।
Motorola बैटरी और चार्जर
5000mAh पावर बैकअप के लिए फोन में 30w टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है
कैमरा
फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मैन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी SA/NSA, डुअल 4जी VOLTE, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप- सी शामिल हैं।
सिक्योरिटी
फोन IP52 टेटिंग और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
फीचर्स
लेटेस्ट OS
मोटो G73 लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
रैम और स्टोरेज
स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे और ITB तक बढ़ाया जा सकता है
मैनेज फैमिली डिवाइस
रिमोट स्क्रीन शेयर ऑप्शन मिलता है, जिससे पैरेंट्स अपने डिवाइस से बच्चों के मोबाइल को मैनेज कर सकते है, बच्चों के लिए कंटेंट फिल्टरिंग, डिवाइस का टाइम लिमिट मैनेज करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं
मोटो सिक्योर
स्मार्टफोन में मोटो सिक्योर फीचर से यूजर अपने सबसे सेनसेटिव डेटा के लिए एक सीक्रेट फोल्डर बना सकते हैं। यूजर नेटवर्क सिक्योरिटी को मैनेज और ऐप परमिशन्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं
रिफ्रेश फास्ट, ऑडिबिली इम्प्रेसिव
अल्ट्रा थिन बेजल डिस्प्ले Ultra-vivid डिस्प्ले 120Hz 6.5 इंच FHD
स्पीकर
डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर मल्टीडाइमेंशनल डॉल्बी एटमॉस के साथ बड़े स्टीरियो स्पीकर – की स्पष्ट स्टीरियो ध्वनि सुनें
मीडिया डायमेनसिटी 930
ये देश में मौजूद स्मार्टफोन के सेगमेंट में सबसे तेज प्रोसेसर है। इससे बिना किसी रुकावट गेम खेल सकते हैं, हाई क्वालिटी वीडियो आसानी से प्ले कर सकते हैं और ऐप्स के बीच स्विच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak
Comments are closed.