Kolkata Mayor Firhad Hakim: बंगाल के आधे क्षेत्र को मिनी पाकिस्तान बताने जा TMC नेता फिरहाद हकीम ने मुस्लिमों से कहा हमे ताकत दिखानी होगी, तभी अल्लाह खुश होंगे और हमे जन्नत मिलेगी।
Kolkata Mayor Firhad Hakim
Kolkata Mayor Firhad Hakim: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेयर और ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस सरकार मे कैबिनेट मंत्री फिरहद हकीम ने कोलकाता के गैर-मुस्लिम को बदकिस्मत बताया।
कोलकाता के मेयर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री फायरहद हकीम ने कोलकाता की जनता को सार्वजनिक तौर पर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा इसके बाद इस बयान पर विवाद छिड़ गया।
Read More: T20 World Cup 2024 news: ऋषभ पंत के मेडल वाले फोटो पर बवाल, ट्विटर पर जमकर हो रहे कॉमेंट
कोलकाता के मेयर फिराद हकीम ने यह बयान 3 जुलाई 2024 को कोलकाता के स्टेडियम में ऑल इंडिया कुरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और भाषण देते वक्त दिया। इसके बाद जैसे-जैसे यह भाषण लोगों तक पहुंचा और वीडियो वायरल होने लगी तो कोलकाता और बंगाल के गैर मुस्लीमानों ने विवाद खड़ा कर दिया।
कई बार पहले भी विवाद में रहे फिरहाद हकीम
Kolkata Mayor Firhad Hakim: यह मामला इतना ही नहीं है और फिरहाद हकीम इन मामलों को लेकर चर्चा में अभी नहीं आए बल्कि साल 2016 से चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि फिर हद हकीम ने साल 2016 में मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र को भारत का मिनी पाकिस्तान बताया था जहां से विवाद होना शुरू हो गया।
फिरहाद हकीम ने पहले कई बार आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन मस्जिदों में भाषण देकर किया है इसके अलावा कोलकाता की मेयर फिरहाद हकीम ने अर्धसैनिक बलों और भारतीय जनता पार्टी को ‘सुअरो के बच्चे’ भी कहा है।
Disclaimer– यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
I am Oliver, I am working on WordPress for six years, I have knowledge of most of the tools and plugins of WordPress, apart from this I started with content writing on WordPress.