Indian Cricket Team का कोच बदला जाएगा, गौतम गंभीर हो सकते हैं नए कोच

जय शाह ने दिया संकेत, Indian Cricket Team को करीब से जानने वाला शख्स बनेगा कोच, ‘गौतम गंभीर से बढ़िया भारतीय क्रिकेट टीम को कोई और नहीं जान सकता ‘।

Indian Cricket Team का कोच बदलने की संभावना

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों IPL (Indian Premier league) मैच खेलने में व्यस्त है वही एक तरफ Board of Control for Cricket in India के सचिव जय अमितभाई शाह ने टीम के कोच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जब से Indian Cricket Team के कोच के बारे में चर्चाएं शुरू हुई हैं तब से गौतम गंभीर को कोच बनाने के संकेत भी सामने आए हैं। जय शाह की बातों में ही गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं क्योंकि जय शाह ने कई बाते ऐसी कही है जिनकी वजह से साफ़ साफ़ दिख रहा है कि अगर Indian Cricket Team का कोच बदलेगा तो अगला कोच गौतम गंभीर ही होगा।

Read More: Vodafone Idea को इस महीने 7675 करोड़ का घाटा

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही किसी भी प्रकार से बताया गया की भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बदला जाएगा और नए कोच की जगह पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लाया जाएगा।

कौन है गौतम गंभीर?

आखिर यह गौतम गंभीर कौन है जिनका नाम Indian Cricket Team में सबसे पहले लिया जाता है अगर आपको नहीं पता तो बता दे की गौतम गंभीर भी एक भारतीय क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं और वर्तमान समय में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच में यह टीम को लीड भी करते हैं।

Read More: WordPress वेबसाइट में News Sitemap कैसे लगाएं? फ्री News Sitemap को लगाना हुआ आसान, देखें

गौतम गंभीर 42 वर्ष के Indian Cricket Team के पूर्व खिलाड़ी है जिन्होंने साल 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब दिलाए थे इसके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर में साल 2007 और 2011 में T20 और विश्व कप एक दिवसीय जिताया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के सचिव जय शाह ने दिया संकेत!

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह ने संकेत ने कहा कि Indian Cricke को करीब से जानने वाला शख्स गौतम गंभीर है और Indian Cricket को इसे ज्यादा कोई और शख्स नहीं जान सकता इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की सचिव जैसा गौतम गंभीर की कोच बनने की और इशारा कर रहे हैं।

Read More: ENGLISH WordPress वेबसाइट को US Country पर कैसे टारगेट करें?

कुछ समय पहले विदेशी खिलाड़ी Ricky Ponting और Justin Langer ने कहा था कि भारत के कोच इसमें नहीं शामिल होंगे लेकिन अब टीम के मालिक शाहरुख खान से बात की गई और अब उसने कुछ नए निर्णय लिए गए हैं अमित भाई साहब ने खुद स्पष्ट किया है कि विदेशी खिलाड़ियों पर विचार नहीं कर सकते और हमें ऐसे खोज के तौर पर आवश्यकता है जो भारतीय क्रिकेट टीम को करीबी से जानता हो।

Disclaimer– यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.