Garuda Construction & Engineering Ltd IPO GMP, Price Full Details

Garuda Construction & Engineering Ltd IPO GMP:गुरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ 8 अक्टूबर 2024 को खुल रहा है जो भी निवेशक इसमें 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकता है और 10 अक्टूबर को यह आईपीओ बंद हो जाएगा उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

इस कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 264 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है और इसमें 1.83 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी, इसकी कीमत 173.85 करोड रुपए होगी वहीं पर 9,500,000 Share का OFS के तहत 90.5 करोड रुपए के बिक्री पर होंगे।

Garuda Construction IPO: गुरुड कंस्ट्रक्शन के इश्यू प्राइस बैंड के हिसाब से कितने मिनिमम शेयर खरीद सकते हैं तो इसके लिए आपको 157 शेयर्स के लिए बिल्ड कर सकते हैं इसमें अपार प्राइस आईपीओ बंद ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आपको 14,915 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। Garuda Construction

Garuda Construction IPO: आप लंबे समय तक Stock Market में इस कंपनी के शेयर अधिक संख्या में खरीदना चाहते हैं तो मैक्सिमम 2041 शेयर रिटेल निवेशक Apply कर सकते हैं इसके लिए आपको 13 लॉट खरीदने होंगे अपर प्राइज बैंड के हिसाब से अर्थात 95 रुपए के हिसाब से आपको ₹193,895 खर्च करने होंगे।

Garuda Construction IPO Highlights

गरुड़ कंस्ट्रक्शन Garuda Construction के IPO की ओपनिंग 8 अक्टूबर 2024 को वहीं पर 10 अक्टूबर तक आप आईपीओ खरीद सकते हैं फिर आईपीओ क्लोजिंग हो जाएगा उसके बाद शेयर अलॉटमेंट 11 अक्टूबर को होगा वहीं पर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को रिफंड होगा साथी में 14 अक्टूबर को ही डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और 15 अक्टूबर को शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग होगी।

Garuda Construction IPO : Image Source: Google

इस गरुड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयोस के लिए रखा है वहीं पर 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व । है साथ में 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए भी आरक्षित रखा गया है इसमें रिटेल निवेशकों के लिए इस IPO में निवेश के लिए अच्छे अवसर होंगे।

क्योंकि उनके लिए भी 35% हिस्सा सुरक्षित रखा गया है इसके अलावा की गैर संस्थागत निवेशकों को भी इस आईपीओ में 15% हिस्सा आरक्षित किया गया है इस कंपनी ने छोटे हो या बड़े दोनों ही निवेशकों को इस आईपीओ में भाग लेने का समान अवसर देंगे।

Garuda Construction Engineering IPO की प्राइस बैंड ₹92- 95 रुपए प्रति से रखा गया है।

What is IPO

कंपनी क्यों जारी करती है IPO जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को पब्लिक के लिए जारी करती है अर्थात इनिशियल पब्लिक आफरिंग इसको ही आईपीओ कहते हैं जब कंपनी को अपने कारोबार और बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसा की आवश्यकता होती है तो वह ऐसे में अन्य बाजारों से कर्ज न ले और अपने शेयर बेचकर इसे पैसा जताती है इसी के लिए कंपनी आईपीएल आती है।

रिटेल निवेशकों के लिए और निवेशकों के लिए आने वाले 2 महीने आपके लिए बहुत ही अच्छे हैं क्योंकि स्टॉक मार्केट में कई बड़ी नामी कंपनियां अपने शेयर आईपीओ ला रही है जिनका मकसद मार्केट में 60000 हजार करोड रुपए इकट्ठा करना है।

इनमें से तीन बड़े कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं जिनमें से

  1. Hyundai Motor India IPO
  2. Swiggy IPO
  3. NTPC IPO

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.