Mobile tracker: अब गुम मोबाइल ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे

Mobile tracker: अब आप अपना खोया या चोरी हुआ फोन खुद ढूँढे, तो दोस्तो आइए जानते है इस पोस्ट के जरिए अपना मोबाइल वापस कैसे पाएँ।

Mobile tracker: वर्ल्ड टेलिकॉम डे से एक दिन पहले आज यानी मंगलवार (16 मई) को टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब कोई भी इस पोर्टल पर मोबाइल खोने की जानकारी देगा, तो इसके बाद कुछ आइडेंटिटी वैरिफिकेशन होंगे। उसके तुरंत बाद ऑनलाइन टेलिकॉम ऑपरेटर और लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी के साथ इंटरैक्ट करके यह पोर्टल फोन को ब्लॉक कर देगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केवल सिम को ब्लॉक कर देना कोई सॉल्यूशन नहीं है, फोन को ब्लॉक करना जरूरी होता है। इसके साथ ही इस पोर्टल के जरिए कोई भी यह चेक कर सकता है कि उसके नाम से कितनी सिम चालू हैं। अगर आपको इसमें ऐसा कोई नंबर दिखाई देता है जो आपने नहीं लिया है तो उसे भी ब्लॉक करा सकता हैं।

खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक / ट्रैक करने की प्रोसेस

स्टेप-1 सबसे पहले संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप-2 अब Block Stolen / Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी जैसे डिवाइस इंफॉर्मेशन, लॉस्ट इंफॉर्मेशन, मोबाइल ओनर पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है।

स्टेप 4: आइए जानते हैं कहां क्या-क्या जानकारी भरनी है।

डिवाइस इंफॉर्मेशन

  • मोबाइल नंबर
  • IMEI नंबर
  • डिवाइस ब्रांड
  • डिवाइस मॉडल
  • मोबाइल परचेज एनवॉइस

लॉस्ट इंफॉर्मेशन

  • डिवाइस गुम / चोरी की जगह का नाम
  • डिवाइस गुम / चोरी डेट
  • स्टेट, जिला, पुलिस स्टेशन
  • पुलिस कंप्लेन नंबर
  • पुलिस कंप्लेन कॉपी

ओनर पर्सनल इंफॉर्मेशन

  • ओनर का नाम
  • ओनर का एड्रेस
  • ID प्रूफ की कॉपी अपलोड करें
  • ईमेल आईडी मोबाइल नंबर

स्टेप-5

सभी जानकारी भरने के बाद सेल्फ डिक्लेरेशन चेकबॉक्स में टिक करें और सबमिट बटन क्लिक करें।

स्टेप-6

अब आपके एप्लीकेशन/रिक्वेस्ट की एक ID दिखाई देगी, जिसे कहीं सेव कर लें। इसी ID के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

मोबाइल की स्मगलिंग की भी जांच करेगा संचार साथी पोर्टल

C-DOT के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि सिस्टम में एक इन-बिल्ट मैकेनिज्म है जो मोबाइल की स्मगलिंग की जांच भी करेगा।

IMEI नंबर बदलने पर भी ट्रैक हो सकेगा फोन

अभी क्रिमिनल्स ज्यादातर मोबाइल चोरी करने के बाद डिवाइस का IMEI नंबर बदल देते हैं, जिसके कारण मोबाइल ट्रैक या ब्लॉक नहीं हो पाता था। राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ये पोर्टल IMEI नंबर बदलने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक कर सकेगा।

पोर्टल की मदद से बरामद हुए 8000 फोन

संचार साथी पोर्टल के अनुसार, अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 4.81 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जा चुका है। इसके साथ ही 2.43 लाख से अधिक मोबाइल को ट्रैक किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस पोर्टल की मदद से 8 हजार फोन बरामद किए जा चुके हैं।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.