Hyundai Motor IPO Launch Price Band Date Allotment Details
Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया ने अपना आईपीओ को लेकर तारीख जारी कर दी है आप भी आईपीओ या स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है तो लगातार हर महीने 3- 5 आईपीओ शेयर बाजार में ओपन हो रहे हैं उन्हें में से सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ जिसकी आईपीओ प्राइस बैंड 1865 रुपए से लेकर 1960 रुपए होने की खबर सामने आ रही है और हुंडई मोटर आईपीओ की ओपनिंग 15 अक्टूबर को होने जा रहा है।
दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़ा इतिहास का आईपीओ लेकर आ रही है और इस आईपीओ ने पूरे स्टॉक मार्केट में हड़कंप मचा दिया है क्योंकि दो और ऐसे शेयर हैं जो स्टॉक मार्केट में लगभग ₹60000 करोड रुपए जुटाना है उनमें से सबसे बड़ा जो आईपीओ है वह हुंडई मोटर इंडिया ऑटोमोबाइल्स आईपीओ है।
Hyundai Motor IPO :इससे पहले यह कंपनी साल 2003 में मारुति सुजुकी अपना आईपीओ लेकर आई थी बाद में पैसेंजर वाहन बेचकर के कम्पनी यह मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही थी अब इस कंपनी के पास करीब 15 फीसदी मार्केट शेयर है। साथी में यह इस कंपनी बड़ी-बड़ी कंपनियां बजाज ऑटो हीरो मोटोकॉर्प आईसर मोटा मोटर्स महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जो मोटो मोबाइल्स कंपनियां है उनको पीछे पछाड़ देगी। Hyundai Motor IPO
Hyundai Motor IPO Launch Price Band
हुंडई मोटर आईपीओ प्राइस बैंड रिपोर्ट के मुताबिक प्रति आईपीओ प्राइस बैंड 1865 से लेकर 1960 रुपए होंगे और इस अनुसार हुंडई मोटर आईपीओ के जरिए 25000 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इसकी ओपनिंग 15 अक्टूबर 2024 से लेकर 17 अक्टूबर 2024 तक आईपीओ निवेश के लिए आप सभी के लिए खुला रहेगा।
Hyundai Motor IPO का प्राइस बैंड और इसके जरिए हुंडई मोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए पैसे छूटेगी इस ऑफर फॉर सेल में 142,194,700 प्रमोटर कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा प्राइस बैंड के हिसाब से हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में 1.6 लाख करोड रुपए की वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद की खबर बताई जा रही है।
Hyundai Motor IPO Highlights
हुंडई मोटर आईपीओ एंकर इन्वेस्टर किस प्रकार से कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी
हुंडई मोटर आईपीओ एंकर बिट 14 अक्टूबर 2024 को ओपन और उनके लिए 42,424,890 शेयर ऑफर किए गए हैं उनकी साइज 8315.28 करोड रुपए है और इनको 17 नवंबर 2024 तक अंतिम तिथि है।
Hyundai Motor IPO: इस आईपीओ की ओपन 15 अक्टूबर 2024 को और इस क्लोजिंग 17 अक्टूबर 2024 तक होने वाले हैं रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं वहीं पर आईपीओ का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर 2024 तक शेर रिफंड 21 अक्टूबर 2024 तक और शेर डिमैट अकाउंट क्रेडिट 21 अक्टूबर 2024 तक और लिस्टिंग होंगे BSE-NSE में 22 अक्टूबर 2024 तक और कट ऑफ टाइम ऑफ यूपीआई MANDATE कंफर्मेशन 17 अक्टूबर 2024 तक।
हुंडई मोटर आईपीओ का 7 शेयर अर्थात 1 लॉट खरीद सकते हैं जिसकी प्राइस ₹13720 है और उसे मैक्सिमम ऑफ 14 लॉट शेयर अपर प्राइस बैंड के अनुसार इसमें 98 शेयर खरीद सकते हैं जिसकी जिसके लिए आपको ₹192,080 रुपए खर्च करने होंगे।
Hyundai Motor About Company
हुंडई मोटर कंपनी की स्थापना 6 में 1996 में की गई थी और और इस कंपनी के डायरेक्टर Mr. Unsoo Kim है.
इंडिया लिमिटेड कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है कंपनी फोर व्हीलर वाहनों का निर्माण करती है और उनकी बिक्री करती है यह कई वाहनों इलेक्ट्रॉनिक वहां का मॉडल भी इसमें शामिल है साथी में यह वाहनों के ट्रांसमिशन और इंजन जैसे कई पुर्जे भी बनाती है।
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी Stock Market में Hyundai Motor IPO निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह ले goodupdatetak.com न्यूज़ की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता!
Comments are closed.