Noor Malabika Das: क्या आप जानते हो ऐक्ट्रेस नूर मलाबिका दास को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Noor Malabika Das: नूर मलाबिका दास जिसे आज हर कोई गूगल पर सर्च कर रहा है, असामिया एक्ट्रेस नूर मलाबिका दास जो मुंबई के लोखंडवाला में रहा करती थी।

Who Was Noor Malabika Das

Noor Malabika Das: कौन थी असमिया अभिनेत्री नूर मालविका दास जिसे मुंबई पुलिस ने फ्लैट में अजीवित पाया और अजिवित पाने के बाद हर कोई व्यक्ति इन्हें सोशल मीडिया और गूगल पर सर्च कर रहा है क्या आप भी जानते थे कि नूर मलाबिका दास कौन थी।

असमिया एक्ट्रेस नूर मलाबिका दास (Noor Malabika Das) पिछले दिनों अपने लोखंडवाला मुंबई के फ्लैट में अजीवित पाई गई जहां मुंबई पुलिस को संदेह है कि 37 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी देह त्याग दी, इसके अलावा सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पड़ोसियों ने बताया था कि अपार्टमेंट के पास बदबू आ रही है तब उनको शक हुआ कि यहां पर कुछ गलत है तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने एक्ट्रेस का शरीर बरामद किया।

मुंबई पुलिस को यह सभी घटना पता चलने के बाद पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी हुई है इसके अलावा अखिल भारतीय वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री से अपील की है कि वह एक्ट्रेस के बारे में गैंडा से जांच करने का आग्रह करें और इस मामले की गहनता से जांच कारण।

नूर मलाबिका की कुछ मुख्य जानकारी

असमिया एक्ट्रेस नूर मालविका दास (Noor Malabika Das) कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस रह चुकी थी। इसके अलावा नर मालविका दास 2023 की कानूनी ड्रामा द ट्रायल में एक्ट्रेस काजोल के साथ लीड रोल में काम कर चुकी है और उनकी अब तक की आखिरी फिल्म घरवाली बाहरवाली थी।

Disclaimer– यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।