Jailer Full Movie Download Link: ग़दर-2 को एक ही झटके में रजनीकांत की जेलर ने पीछे पछाड़ा, जेलर-2 ने आज कितना कमाया देखें

Jailer Full Movie Download Link: ग़दर-2 को एक ही झटके में रजनीकांत की जेलर ने पीछे पछाड़ा, Jailer ने आज कितना कमाया देखें. 10 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म जेलर ने 10 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत में फिल्म ने 245.9 करोड रुपए कमाए हैं। जिसमें से सिर्फ साउथ बेल्ट में फिल्म ने महज 5 दिनों में 134 करोड रुपए कमा लिए हैं।

जेलर के रिलीज होने के अगले ही दिन 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में ग़दर-2 और OMG-2 भी रिलीज हुई है। माउथ पब्लिसिटी और क्रेज होने के बावजूद ग़दर-2 फिलहाल 433 करोड रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर रजनीकांत की फिल्म Jailer से पीछे रह चुकी है।

Jailer Full HD Movie Review 2023

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की कमाई में दिख रहे अंतर का सीधा कारण है स्क्रीन काउंट। स्क्रीन अकाउंट का मतलब है रिलीज होने वाली फिल्मों को मिली स्क्रीन्स या कितनी स्क्रीन पर फिल्म रिलीज हुई है। भारत में 2023 में कुल 10, 167 सिंगल स्क्रीन थिएटर है। जिनमें से सिर्फ साउथ बेल्ट के पास 6, 320 सिंगल स्क्रीन है।

जब साउथ में इतनी बड़ी संख्या में थिएटर में कोई रीजनल भाषा की फिल्म लगती है तो साउथ फिल्मों के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचते हैं। जिसका सीधा असर कलेक्शन पर देखने को मिलता है। साउथ की ऑडियंस और थिएटर अकाउंट का फायदा देखते हुए ही भारत में अपन इंडिया फिल्मों का चलन भी काफी बढ़ रहा है। इसके अलावा ज्यादा स्क्रीन टाइम का फायदा भी फिल्म के कलेक्शन पर आजकल पड़ता है।

Jailer
Jailer

Also Read: Rocky or rani ki Prem kahani full movie download: पहले ही दिन कमाए 10 करोड़ से ज्यादा रुपए

95% थिएटर सिर्फ Jailer के लिए हुए बुक

आपको बता दें कि साउथ की फिल्में कमाई में हिंदी फिल्मों से काफी आगे चल रही है। इसका मुख्य कारण है साउथ बेल्ट यानी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में दूसरे रीजन के मुकाबले ज्यादा सिंगल स्क्रीन थिएटर होना। साल 2023 में भारत में कुल 10167 सिंगल स्क्रीन हैं। लेकिन इनमें से 6320 स्क्रीन्स सिर्फ साउथ रीजन में है। जहां ज्यादातर फिल्में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयाली में रिलीज होती हैं।

Also Read: Drim Girl-2 movie review: डबल रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, पोस्टर में रिवील किया गया पूजा का फेस, एक दमदार लव स्टोरी

साउथ फिल्मों के टिकट की कीमत होती है कम, क्यों?

साउथ में सरकार ने फिल्मों की टिकट दरों पर कंट्रोल किया हुआ है। आज भी वहां ज्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ₹100 से ज्यादा के टिकट नहीं है। इस कारण गरीब और मिडिल क्लास लोग भी एक फिल्म कई कई बार देखने आ जाते हैं। जिससे सिनेमा घरों में खूब भीड़ का जमावड़ा लगता है।

सिनेमाघरों में टिकट रेट बढ़ाने को लेकर कई बार थियेटर्स ऑनर और फिल्म स्टार सरकारों से अपील कर चुके हैं। लेकिन वहां राजनीतिक स्थिति के कारण आज भी सिनेमाघर में ₹100 से अधिक के टिकट नहीं बेचे जाते।

Also Read: OMG-2 Full Movie Download: महाकाल के पुजारी ने OMG-2 के डायरेक्टर्स को नोटिस भेजा, फिल्म को लेकर मचा बवाल

Gadar-2 Full Movie HD Overview

भारतीय बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की खतरनाक मूवी Gadar-2 को हाल ही में लांच किया गया है। गदर-2 ने हाल ही में रिलीज होने के बाद अपने कलेक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन रजनीकांत की मूवी Jailer आने के बाद गदर-2 का रंग फीका पड़ गया। जिस प्रकार से Gadar-2 को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। गदर-2 की उतनी कमाई अभी तक नहीं हुई है। उसका मुख्य कारण कहीं ना कहीं राजनीतिक मामलों को माना जा रहा है।

Jailer
Gadar-2

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि goodupdatetak.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसीभी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Comments are closed.