मारुति ने लॉन्च की अब तक की सबसे सस्ती CNG कार

मारुति ने लॉन्च की देश की पहली CNG 25.51 किमी चलेगी ब्रेजा S-CNG, शुरुआती सब-कॉम्पैक्ट SUV : एक किलो सीएनजी में कीमत ₹9.14 लाख

मारुति सुजुकी की Brezza मिलेगी सबसे सस्ती

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी (Brezza S-CNG ) वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV है जो फैक्ट्री – फिटेड सीएनजी किट से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार CNG फ्यूल पर 25.51 KM /KG का माइलेज देगी।

मारुति सुजुकी कार बुकिंग ओपन

कंपनी ने नई मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG को 4 वैरिएंट में 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कार की बुकिंग ओपन हो चुकी है, कस्टमर इसे 25,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कार की डिलीवरी तीन से चार महीनों में शुरू कर सकती है। ब्रेजा सीएनजी को मारुति ने सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो-2023 में अनवील किया था।

मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG: प्राइस

ब्रेजा CNG वैरिएंट
LXI9.14 लाख
ZXI11.89 लाख
VXI10.49 लाख
ZXI12.05 लाख (डुअल टोन)
प्राइस (एक्स-शोरूम)

ब्रेजा S-CNG : इंजन और कलर ऑप्शन

ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही K – सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT बाई- फ्यूल इंजन दिया गया है। ये इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का टॉर्क जनरेटक करता है।

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ब्रेजा S-CNG स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है।

ब्रेजा S – CNG इंजन और पावर

 पेट्रोलCNG
पावर100.6 PS87.7 PS
टॉर्क136.0 Nm121.5 Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड MT 6-स्पीड AMT121.5Nm 5-स्पीड MT
माइलेज (ARAI सर्टिफाइड)20.15 km/L (MT) & 19.80km/L (AMT)25.51 km/kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी48 लीटर55 लीटर (वॉटर इक्यूवेलेंट)
एक्स-शोरूम REPORT

ब्रेजा S-CNG : हाई-टेक फीचर्स

मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर भी मिलते हैं।

मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG फीचर्स

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • 360 डिग्री व्यू कैमरा
  • स्मार्ट प्ले प्रो+ साउंड साउंड सिस्टम
  • नेक्स्ट जनरेशन सुजुकी कनेक्ट

मारुति सुजुकी का भारत में प्रोडक्शन प्लान FY2030

बैटरी ईवी लाइनअप में 6 मॉडल
  • हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल(HEV)
  • इंटरनल कंब्शन इंजन (CNG, बायो गैस एथेनॉल मिक्सड फ्यूल)
  • EV व्हीकल (BEV)
  • पावरट्रेन रेशो प्लान

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.