बजाज पल्सर का न्यू मॉडल NS160 और NS200 का अपडेट वर्जन अब भारी छूट पर

दोनों बाइक डुअल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर से लैस, 1.35 लाख रुपए से शुरू। बजाज ऑटो ने भारत में अपनी अपडेटेड पल्सर NS नेकेड स्ट्रीट फाइटर रेंज में NS160 और NS200 को लॉन्च कर दिया है। दोनों बाइक्स में अपसाइड डाउन (USD) फोवर्स और डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।

सस्ती हुई दोनों ही बाइक

दोनों ही बाइक के इंजन BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किए गए हैं। इन नए ऐड-ऑन की वजह से दोनों बाइक अपने मौजूदा मॉडलों की तुलना में 10, 000 रुपए तक सस्ती हो गई हैं। कंपनी ने पल्सर NS160 की कीमत 1.35 लाख रुपए और NS200 की कीमत 1.34 लाख रुपए है, सभी प्राइस एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

इंडियन मार्केट में NS160 का मुकाबला सेगमेंट की TVS अपाचे RTR 160 4V, हीरो एक्सट्रीम 160R और होंडा एक्सब्लेड 160 जैसी बाइकों से होगा। वहीं NS200 अपने सेगमेंट में TVS अपाचे RTR 200 4V और KTM ड्यूक 200 जैसी बाइकों से होगा। दोनों ही बाइक पर्ल मैटेलिक वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आती है।

बजाज पल्सर NS200 इंजन और पावर

नई बजाज पल्सर NS200 में 199.5CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वॉल्व FI DTS-1 इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS की पावर और 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

वहीं नई पल्सर NS160 में 160.3CC का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-I FI इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

2023 बजाज पल्सर NS160, N5200 डिजाइन

NS160 और NS200 दोनों ही बजाज की पहली ऐसी बाइक हैं, जिनमें अपसाइड डाउन फोर्स मिलते हैं। इसके अलावा रियर में मोनो-शौक एब्जॉर्बर दिया है दोनों ही बाइकों में कंपनी ने पल्सर 250 के लिए डिजाइन किए गए हल्के एलॉय व्हील दिए हैं।

इससे NS200 का वेट 159.5 KG से 158 KG और NS160 का वैट 152 KG हो गया है। दोनों बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। हालांकि, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स जैसे फीचर अभी भी मिसिंग हैं।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.