अब आम आदमी ले सकेगा iphone, जानिए इसका राज

एपल ने होली के मौके पर लेटेस्ट आईफोन 14 और iphone 14 प्लस को यलो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही अब बायर्स को दोनों स्मार्टफोन के साथ पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पहले से ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में लॉन्च किया था।

जानिए कितनी रहेगी iphone की शुरुआती कीमत

कंपनी ने इन दोनों iphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई नया अपडेट नहीं किया है। आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए और आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है। नए आईफोन वैरिएंट की बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी और 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

iphone 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत

वैरिएंटआईफोन 14आईफोन 14 प्लस
128 GB79,90089,900
256 GB89,90099,900
512 GB1,09,9001,19,900
आईफोन

आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी

इमरजेंसी में काम आएगा जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं होगा, iPhone कनेक्शन सैटेलाइट स्थापित डायरेक्शन करने के लिए बताएगा फोन के सैटेलाइट से कनेक्ट होने के बाद कॉल और टेक्स्ट भेज सकते हैं सैटेलाइट कनेक्टिविटी के इस्तेमाल के लिए सिग्नल सबसे पहले शुरुआत में नवंबर से ये सर्विस केवल यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगी 2 साल के लिए सर्विस मुफ्त दी जाएगी। उसके बाद इसके लिए चार्ज वसूले जाएंगे।

आपने यह ख़बर पढ़ी – Goodupdatetak
आप यह भी पढ़े – Goodupdatetak

Comments are closed.